रानीखेत में अधिवक्ता संघ ने धूमधाम से मनाया होली उत्सव, सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस नरसिम्हा रहे मुख्य अतिथि

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– अधिवक्ता संघ रानीखेत द्वारा तहसील परिसर में होली उत्सव धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति जस्टिस पमिदिघनतम श्री नरसिम्हा व उनकी पत्नी रहे। 

इस रंगोत्सव में होली गीतों की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।प्रसिद्ध होली गायक संदीप गोरखा ने “हो मुबारक मंजरी फूलों भारी ऐसी होली खेले” और “गाओ सुहागन होली” जैसे पारंपरिक गीत प्रस्तुत किए। उनके साथ तबला वादक हर्षवर्धन पंत ने सधी हुई संगत दी।

यह भी पढ़ें 👉  ताड़ीखेत की यशोदा कांडपाल का चयन ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज खो-खो प्रतियोगिता के लिए हुआ

अतिथियों का स्वागत होली की टोपी पहनाकर व अबीर-गुलाल लगाकर किया गया। इसके अलावा, पारंपरिक छोलिया नृत्य की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि जस्टिस नरसिम्हा ने कार्यक्रम के आयोजन को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की और सभी को होली की शुभकामनाएं दीं होली गायन के दौरान अतिथियों ने तालियां बजाकर होलियारों का उत्साहवर्धन किया 

यह भी पढ़ें 👉  भतरोंजखान में महिला होल्यारों की होली के साथ डीएनपी के बच्चों ने निकाला सांस्कृतिक जुलूस

इस अवसर पर एडीजे रानीखेत अंजलि नोनियाल, सिविल जज जसमीत कौर, उप जिलाधिकारी सुनील कुमार, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष विजय  प्रकाश पाण्डे एडवोकेट रघुनंदन वैला, राजेश रौतेला, गंगा सिंह रावत, हरीश मनराल और सीमा शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  ककलासों व तल्ला सल्ट में मचाई डीएनपी भतरौजखान के विद्यार्थियों ने होली की धूम