ककलासों व तल्ला सल्ट में मचाई डीएनपी भतरौजखान के विद्यार्थियों ने होली की धूम

रानीखेत – बीते वर्षों की भांति इस बार भी ककलासों और तल्ला सल्ट के ग्रामीण इलाकों में डीएनपी स्कूल भतरौजखान के विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ रंगोत्सव मनाया। विद्यार्थियों के मनमोहक कार्यक्रम देखने के लिए कई स्थानों पर लोग पहले से ही इंतजार में खड़े दिखाई दिए।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डीएनपी स्कूल के विद्यार्थियों की होली यात्रा ककलासों व तल्ला सल्ट के गांवों व कस्बों में पहुंची जहां पहले से ही लोग विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों का इंतजार कर रहे थे। स्थान -स्थान पर विद्यार्थियों ने होली गायन व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिन्हें काफी सराहा गया।

भतरौजखान से आरम्भ होली यात्रा सिरमोली, पंतगांव,बटिया, सिनोड़ा,टानी, चौनलिया मछोड़ पहुंची जहां होली गायन यात्रा का स्वागत किया गया। जगह- जगह पर लोगों ने विद्यार्थियों के लिये जलपान की व्यवस्था की थी।
विद्यालय के प्रबंधक ललित करगेती ने बताया की पिछले 15 वर्षो से डीएनपी की होली प्रथम दिवस ककलासों व तल्ला सल्ट में घूम -घूम कर लोगों को होली शांतिपूर्वक मनाने का सन्देश देती है। कल बुधवार को विद्यालय द्वारा भतरोजखान बाजार में स्थानीय लोगों के साथ होली का सांस्कृतिक जलूस निकाला जाएगा। तदुपरांत विद्यालय परिसर में महिला होली व बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।



