छावनी परिषद के निर्देशों की अवहेलना करने पर एनसीसी मैदान मेला संचालक पर जुर्माना व ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

रानीखेत- छावनी परिषद ने यहां एनसीसी मैदान में लगे मेले के संचालक रामचंद्र भट्ट पर निर्देश की अवहेलना करने के मामले में उस पर जुर्माना लगाने और ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई अमल में लाने का निर्णय लिया है।
यहां प्रेस को जारी विज्ञप्ति में छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी कुनाल रोहिला ने कहा है कि एनसीसी मैदान में मेला संचालक को मेला व प्रदर्शनी लगाने के लिए 16दिवस के लिए अनुमति प्रदान की गई थी,बाद में व्यापारियों के अनुरोध पर उनके हित को ध्यान में रखते हुए मेला अवधि आठ दिन कर दी गई थी।मेला संचालक को यह भी निर्दिष्ट किया गया था कि वह मेले में प्लास्टिक सामान, रेडिमेड गारमेंट्स आदि जिसका व्यापारियों ने विरोध किया था ऐसे सामान की बिक्री नहीं की जाएगी। मेला संचालक द्वारा इस तरह की दुकानें लगाने पर छावनी परिषद कर्मचारियों द्वारा उन्हें मेला स्थल पर जाकर बंद भी कराया गया।मेला संचालक द्वारा पुनः इस तरह की दुकानें लगाये जाने पर उसपर जुर्माना लगाने और ब्लैक लिस्ट करने के लिए परिषद को सूचित करने की कार्रवाई की जा रही है। ताकि भविष्य में ऐसे कृत्यों की पुनरावृत्ति होने पाए ।
मुख्य अधिशासी अधिकारी कुनाल रोहिला ने कहा है कि जहां तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों,हस्त शिल्प और खान-पान की दुकानों पर रोक या प्रतिबंध लगाने का सवाल है, व्यापारियों द्वारा इस प्रकार की किसी भी गतिविधि का विरोध नहीं किया गया है । व्यापारियों के विरोध को ध्यान में रखते हुए मेला अवधि आठ दिन करने और प्लास्टिक सामान, रेडिमेड गारमेंट्स , बर्तन आदि की दुकानों पर प्रतिबंध लगाया गया था। उन्होंने कहा है कि भविष्य में जब भी मेला या प्रदर्शनी लगाना प्रस्तावित होगा व्यापारियों से आपसी समन्वय के बाद ही इस पर विचार किया जाएगा।

