‘एक पहल ऐसी भी, चलें संस्कृति की ओर’ के तहत राबाइंका रानीखेत में आयोजित हुई बैठक होली

ख़बर शेयर करें -

संगीत शिक्षिका मीनाक्षी उप्रेती के निर्देशन में छात्राओ ने विभिन्न रागों पर आधारित अनेक होलियो का किया गायन

 रानीखेत -नगर के राआबाइका में एक पहल ऐसी भी चलें संस्कृति की और उद्देश्य के तहत बैठकी होली का आयोजन हुआ। इस मौके पर संगीत शिक्षिका मीनाक्षी उप्रेती के नेतृत्व में छात्राओं व शिक्षिकाओं ने विभिन्न रागों पर आधारित अनेक होलियो का गायन किया । 
   नगर के आदर्श राबाइका में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा सिद्धि को दाता विघ्न विनाशक होली गायन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए आओ नवल बसंत सखी ऋतुराज कहाये सहित अनेक होलियो का गायन करते हुए समापन शुभ आशीश देकर किया। प्रधानाचार्या श्रीमती बिमला बिष्ट ने होली की शुभकामनाए देते हुए छात्राओं द्वारा की गई प्रस्तुति की सराहना की। वहीं संगीत शिक्षिका द्वारा  राग आधारित होली की जानकारी देने के साथ ही पारम्परिक होली गाकर छात्राओं को अपनी सांस्कृतिक विरासत को संजोकर रखने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि विद्यालय में विगत कई वर्षो से एक पहल ऐसी भी चलें संस्कृति की और के तहत बैठकी होली का आयोजन जा रहा है।
कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिका रेनू मठपाल, विजया तिवारी, गीता शर्मा, भावना बिनवाल, गीता राणा, सुनीता बोरा, कंचन रावत, रमा देवी, पुष्पा देवीसहित छात्राओं द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया ।