पूर्व छात्र परमवीर ने मां की स्मृति में मिशन इंटर कॉलेज को दरियां भेंट की

रानीखेत -मिशन इंटर कॉलेज के पूर्व छात्र परमवीर मेहरा ने अपनी माता स्वर्गीय श्रीमती देवकी मेहरा की स्मृति में विद्यालय के सभा कक्ष के लिए दरियां भेंट की है।
प्रधानाचार्य हेमंत कुमार अग्रवाल ने बताया गया कि पूर्व छात्र परमवीर मेहरा ने विद्यालय को दरियां भेंट की है जिनकी आवश्यकता विद्यालय को लम्बे वक्त से थी। परमवीर ने कक्षा 6 से 12 तक इस विद्यालय में अध्ययन किया और वे विद्यालय के होनहार छात्र रहे।वे विद्यालय में आयोजित प्रत्येक क्रियाकलापों में मसलन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ,खेल एवं विज्ञान प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग एवं विद्यालय का प्रतिनिधित्व करते रहे। परमवीर ने स्काउट गाइड एवं खेल में राष्ट्रीय स्तर तक विद्यालय का प्रतिनिधित्व किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि भविष्य में भी उनके द्वारा आश्वासन दिया गया है कि वह विद्यालय की हर संभव सहायता करेंगे एवं विद्यालय विकास में अपना योगदान देंगे।


