बलिदान दिवस पर याद किए गए अमर शहीद भगत सिंह,सुखदेव एवं राजगुरू, युवाओं के लिए शहीदों को प्रेरणा शिखा बताया गया
रानीखेत: अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु के शहादत दिवस के अवसर पर सुभाष विचार मंच द्वारा सुभाष चौक में शहीदों का भावपूर्ण स्मरण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए गए एवं उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया।
ज्ञात हो कि 23 मार्च 1931 को तीनों देशभक्तों को फांसी दी गयी थी। उनके बलिदान को याद करते हुए वक्ताओं ने कहा कि शहीदों के बलिदान को केवल भारत ही नहीं पूरे विश्व में याद किया जाता है। आज भारतवासी जिस खुली हवा में सांस ले रहे हैं वह उनके बलिदान का ही परिणाम हैं। स्वतंत्रता संग्राम में तीनो गरम दल से जुड़े थे और उनकी गतिविधियों ने ब्रिटिश हुकूमत को खासा परेशान कर दिया था। आज़ादी कि लड़ाई में तीनों शहीदों का संघर्ष अनुकरणीय है और आज के युवाओं को उन्हें अपना प्रेरणा श्रोत बनाना चाहिए।
इस अवसर पर छावनी परिषद् के नामित सदस्य मोहन नेगी, नारायण सिंह, संजय पंत, राजेंद्र जसवाल,हंसादत्त बवाड़ी, मदन मेहरा, विमला रावत, शाकिर हुसैन, कर्नल टी डी पांडेय, कमल कुमार, सुल्तान खान, बब्बू, भूपेंद्र कुमार मोनू, आदि अनेक लोग उपस्थित थे।