और आगे बढे़गा कोविड कर्फ्यू,मगर कुछ छूट के साथ
देहरादून: पुष्कर सिहं धामी सरकार कोरोना संक्रमण को अब पूर्ण नियंत्रण में लाने के लिए कुछ रियायतों के साथ कोविड कर्फ्यू एक हफ्ते और बढ़ाने जा रही है। लेकिन इस बार मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल और खेल गतिविधियों को कुछ प्रतिबंधों के साथ शुरू करने की छूट देने जा रही है। आज हो रही बैठक में फैसला होने की उम्मीद है।
उल्लेखनीय है कि मौजूद कोविड कर्फ्यू 13 जुलाई को सुबह छह बजे खत्म होगा इसे सरकार एक हफ्ते और बढाने जा रही है मगर कुछ छूट के साथ।और जैसे-जैसे कोरोना केस घटे हैं सरकार ने ढील बढाई है। राज्य में कोरोना केस हर रोज घट रहे हैं लेकिन सरकार पूरी तरह कर्फ्यू खोलकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती,अभी हाल में मसूरी और नैनीताल में जो हालात पैदा हुए उससे सरकार सहमी हुई है ।माना जा रहा है कि सरकार बाजार खोलने का समय अगले हफ्ते से बढा़ सकती है,रात्रिकालीन कर्फ्यू को पूर्ववत जारी रख सकती है।शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल के अनुसार सरकार पूर्ण रूप से कर्फ्यू हटाकर लोगों की सुरक्षा से नहीं खेल सकती,हालात नियंत्रण में जरुर है मगर अभी सचेत रहने की जरूरत है।आज बैठक में निर्णय होगा कि कर्फ्यू में कितनी छूट दी जानी है।
कैबिनेट मंत्री और शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी जरूर आई है लेकिन जनता की सुरक्षा हमारी सरकार की पहला प्राथमिकता है और उसी के मद्देनजक तमाम पहलुओं पर विचार के बाद आज निर्णय होगा।