तस्करी मामले में गिरफ्तार विधायक के भाई को छुड़वाने से नाराज़ कांग्रेस ने विधायक नैनवाल और सीएम धामी का पुतला फूंका

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– रानीखेत विधायक के भाई सतीश नैनवाल के अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर 40 ज़िंदा कारतूस के साथ 57वाहिनी एस०एस०बी० द्वारा जब्त किए जाने और गिरफ्तारी के तुरंत बाद पुलिस द्वारा छोड़ने के पीछे धामी सरकार का दवाब बताते हुए कांग्रेस ने विधायक नैनवाल और मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं रेजिमेंट फ्यूज़न बैंड द्वारा13सितंबर को प्रस्तुत की जाएगी तरंग कॉन्सर्ट

यहां गांधी चौक में पुतला दहन करने से पूर्व, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष गीता पवार ने आरोप लगाया कि विधायक डॉ प्रमोद नहीं नैनवाल का भाई संगीन मामले में पकड़ा गया परंतु ज़ीरो टोलोरेंस की सरकार ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हस्तक्षेप के तुरंत बाद विधायक के भाई व उसके साथी को रिहा कर दिया। जोकि निंदनीय है। जिसकी कांग्रेस पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है।
कहा कि निरंतर रानीखेत विधानसभा के नाम को बदनाम करने व तस्करी जैसे गंभीर मामलों में विधायक के भाई की संलिप्तता को देखते हुए पुतला दहन कार्यक्रम रखा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मां नंदा -सुनंदा वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ,नवोदय और‌ माउंट सिनाई ने जीते प्रारम्भिक मुकाबले

कार्यक्रम में महिला ज़िला अध्यक्ष गीता पवार, एस० सी० विभाग जिलाध्यक्ष ललित मोहन आर्या, पूर्व जिलाध्यक्ष महेश आर्या, कॉर्डिनेटर कुलदीप कुमार, हेमंत सिंह बिष्ट, त्रिलोक आर्या, सुरेन्द्र पवार, पंकज गुरुरानी, , मो० शहनवाज़, गोविंद राम, मो० उज़ेब आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं रेजिमेंट फ्यूज़न बैंड द्वारा13सितंबर को प्रस्तुत की जाएगी तरंग कॉन्सर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *