पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में महान कवि विलियम शेक्सपियर की याद में आंग्ल भाषा दिवस का आयोजन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में आंग्ल भाषा दिवस का आयोजन शेक्सपियर की याद में बड़ी धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें अंग्रेजी कविता, भाषण, लघु नाटिका, प्रश्नोत्तरी आदि शामिल थे।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की अंग्रेजी विषय की प्रवक्ता श्रीमती मेघा पाठक द्वारा इस दिवस के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए की गई। कक्षा नवीं और दसवीं की छात्रओं ने अंग्रेजी कविता पाठ किया। कक्षा 12वीं विज्ञान की छात्रा संध्या ने शेक्सपियर की भूमिका अदा करते हुए उनके जीवन और साहित्य पर प्रकाश डाला।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत महाविद्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन

लघु नाटिका का प्रदर्शन भी एक मुख्य आकर्षण था, जिसमें 12वीं वाणिज्य की छात्राओं ने बहुभाषिकता के महत्व को प्रदर्शित किया जिनके अभिनय और प्रस्तुति कौशल की दर्शकों ने सराहना की। मंच संचालन कक्षा 12वीं की छात्राओं क्रमशः प्राप्ति और पूनम द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन हिंदी प्रवक्ता दीपक जोशी ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत महाविद्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य राकेश दूबे ने अंग्रेजी विभाग के सम्मिलित प्रयासों और प्रतिभागी विद्यार्थियों की प्रशंसा की और उन्हें आंग्ल भाषा के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि शेक्सपियर की रचनाएँ न केवल साहित्यिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं, बल्कि वे हमें जीवन के मूल्यों और आदर्शों के बारे में भी सिखाती हैं। इस आयोजन से छात्रों को न केवल आंग्ल भाषा के प्रति रुचि बढ़ी, बल्कि उन्हें शेक्सपियर के कार्यों और जीवन के बारे में जानने का अवसर भी मिला।इस अवसर पर समस्त विद्यार्थी और शिक्षक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत महाविद्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन