स्वर्गीय श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शानदार आगाज

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत, 18 नवंबर: स्वर्गीय श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत, अल्मोड़ा में सत्र 2025-26 के लिए दो-दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आज भव्य शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर अनिल कुमार जोशी रहे, जबकि डॉक्टर अमरप्रीत सिंह (गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रोफेसर अनिल कुमार जोशी, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पेश कुमार पांडे, वरिष्ठ प्रोफेसर पी.एन. तिवारी, डॉ. दीपा पांडे, महाविद्यालय क्रीड़ा सचिव डॉ. रुचि साह एवं अन्य वरिष्ठ प्रोफेसरों और विशिष्ट अतिथि द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। प्राचार्य ने अपने स्वागत सम्बोधन में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी गरिमामयी उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी गौरवशाली बना दिया है। उन्होंने महाविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर, अनिल कुमार जोशी के योगदान पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को नशे से दूर रहने और खेल गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया, ताकि उनका सामाजिक और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  बीरशिवा विद्यालय ने संस्थापक स्व.एन.एन.डी. भट्ट जी को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

मुख्य अतिथि प्रोफेसर जोशी ने अपने संबोधन में छात्रों को खेलों के माध्यम से फिट, प्रेरित और प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए बहुमूल्य मार्गदर्शन दिया। उन्होंने इस आयोजन में आमंत्रित करने के लिए महाविद्यालय का आभार व्यक्त किया। इसके बाद प्रोफेसर जोशी ने छात्रों को सुरक्षित खेलने, विनम्र रहने, नशे से दूर रहने और महाविद्यालय की गरिमा बनाए रखने की शपथ दिलाई।

यह भी पढ़ें 👉  बीरशिवा विद्यालय ने संस्थापक स्व.एन.एन.डी. भट्ट जी को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

आज के कार्यक्रम की शुरुआत 1500 मीटर और 800 मीटर की बालक एवं बालिकाओं की दौड़ के साथ हुई, जिसके बाद 400 मीटर की बालकों की दौड़ का आयोजन किया गया। ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धाओं में गोला फेंक (शॉट पुट), चक्का फेंक (डिस्कस थ्रो) और भाला फेंक (जैवलिन थ्रो) का आयोजन बालक एवं बालिकाओं के लिए किया गया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन, 19 नवंबर 2025 को, हाई जंप, लॉन्ग जंप, ट्रिपल जंप और 100 मीटर व 200 मीटर के फाइनल मुकाबले होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बीरशिवा विद्यालय ने संस्थापक स्व.एन.एन.डी. भट्ट जी को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

कार्यक्रम का संचालन डॉ. पारुल भारद्वाज और डॉ. रेखा सिलोरी ने किया . इस अवसर पर छात्र संघ के उपाध्यक्ष पारस खत्री और सचिव गौरव तिवारी को उनके बहुमूल्य योगदान और समर्थन के लिए सम्मानित किया गया।

Ad Ad Ad Ad