रानीखेत में ई एन टी सर्जन के स्थानांतरण किए जाने से नाराज़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन देकर आंदोलन की धमकी दी

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: यहां कांग्रेस जनों ने क्षेत्र प्रमुख ताड़ीखेत हीरा सिंह रावत के नेतृत्व में तहसीलदार के माध्यम से जिलाधिकारी अल्मोड़ा को ज्ञापन भेजकर जीएसएम राजकीय चिकित्सालय में तैनात ई एन टी सर्जन के स्थानांतरण पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए चिकित्सक की अविलंब वापसी की मांग की।

ज्ञापन में कहा गया कि वर्षों के प्रयासों के बाद गोविन्द सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय में ई.एन.टी.सर्जन के रूप में डाॅ0 नरेन्द्र सिंह, डाॅक्टर की तैनाती हुई थी। जिससे उपमण्डल की जनता ने राहत महसूस की थी लेकिन ट्रिपल इंजन की भाजपा सरकार द्वारा रानीखेत से डाॅ0 नरेन्द्र सिंह, ई.एन.टी. सर्जन का दो माह में ही अन्यत स्थानांतरण कर दिया गया जिससे रानीखेत उपमण्डल की जनता स्वयं को छला हुआ महसूस कर रही है।सरकार के इस विश्वासघात से लोगों में नाराजगी होना लाजिमी है। ज्ञापन में‌चेतावनी दी गई है कि

यह भी पढ़ें 👉  छावनी से मुक्ति हेतु धरना 75वें दिन जारी,समिति ने नगर हित में किसी भी तरह की अनर्गल बयानबाजी से बचने का सियासी दलों से किया अनुरोध

यदि डाॅ0 नरेन्द्र सिंह, ई.एन.टी. सर्जन का स्थानानतरण तुरन्त वापसी नहीं लिया गया तो कांग्रेस कार्यकर्ता जिला/नगर/ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी की अगुवाई में आन्दोलन और धरने को बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस का आरोप : विधायक प्रमोद नैनवाल नगर पालिका सहित तमाम लम्बित कार्यों पर 'हवा वार्ता' कर लें रहे हवाई श्रेय

ज्ञापन ब्लॉक प्रमुख हीरा सिंह रावत के नेतृत्व में दिया गया। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल सिंह देव, व्यापार मंडल महासचिव संदीप गोयल, उपसचिव विनीत चौरसिया, ज़िला अध्यक्ष हॉकी संघ अगस्त लाल साह, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष यतीश रौतेला, ज़िला पंचायत प्रतिनिधि हेमंत रौतेला, नगर उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार, चंदन बिष्ट, संदीप बंसल, दीप उपाध्याय, राजू आदि लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस का आरोप : विधायक प्रमोद नैनवाल नगर पालिका सहित तमाम लम्बित कार्यों पर 'हवा वार्ता' कर लें रहे हवाई श्रेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *