राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में नशामुक्त देवभूमि अभियान के तहत एंटी ड्रग सेल द्वारा नशामुक्ति जागरूकता रैली का आयोजन, हरेला सप्ताह और कामर्स वेबिनार भी हुआ
रानीखेत : स्व जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में नशामुक्त देवभूमि अभियान के तहत एंटी ड्रग सेल द्वारा नशामुक्ति जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पुष्पेश पाण्डे द्वारा नशे के दुष्प्रभावों व दुष्परिणामों के विषय में विद्यार्थियों को सम्बोधित किया गया। उन्होंने बताया कि
देवभूमि को नशामुक्त करने के लिए विद्यार्थी वर्ग आगे आएं, अपने परिवार, गाँव व समाज को जागरूक बनाएं।
एनएसए कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिमन्यु कुमार , डॉ कमला एवं डॉ पारुल भारद्वाज ने “नशा और युवा वर्ग की जिम्मेदारी” से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया।
तत्पश्चात देव भूमि नशा मुक्त अभियान की रैली महाविद्यालय परिसर से चिलियानौला तक निकाली गई। जिसमे विद्यार्थियों ने नारे लगाए व नशा उन्मूलन के गीत गाए।
वहीं दूसरी ओर महाविद्यालय में हरेला पर्व बड़े धूम धाम से मनाया गया, इस अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए जिनमे देवदार, पया, अनार, बेलपत्री, तिमूर अमरूद, कागजी नींबू, बड़ा नींबू व बेलपत्र के पौधे लगाए गए। यह कार्यक्रम एनएसएस, वनस्पति विज्ञान एवं बी एड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम प्राचार्य प्रो.पुष्पेश पाण्डे, आईक्यूएसी हेड डॉ प्रसून जोशी एवं डॉ प्राची जोशी द्वारा कागजी नींबू का पौधा लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। ततपश्चात महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ प्राची जोशी (वनस्पति विज्ञान) के निर्देशन में अन्य पौधे लगाए गए। बीएड विभाग के विद्यार्थियों द्वारा हरेला पर्व पर हरेला गीत की सुंदर प्रस्तुति की गई एवं पर्यावरण संरक्षण पर नारे लगाये गए।
इस अवसर पर बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सुशील जैन, डॉ प्रियंका जैन, डॉ प्रीति सिंह, डॉ रेखा उनियाल, विज्ञान संकाय से डॉ रश्मि रौतेला, डॉ हेमलता भट्ट, डॉ दीप पाण्डे, डॉ तनुजा तिवारी, डॉ कोमल गुप्ता उपस्थित रहे।
आज ही महाविद्यालय के कॉमर्स डिपार्टमेंट द्वारा “फाइनेंसियल एम्पोवेर्मेंट थ्रू वेल्थ क्रिएशन” पर एक शानदार वेबिनार का आयोजन डॉ बुशरा मतीन एवं हिमानी लथी के द्वारा डॉ दिनेशचंद्रा के निर्देशन में किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पुष्पेश पाण्डे द्धारा की गई।
वेबिनार के विषय “फाइनेंसियल एम्पोवेर्मेंट थ्रू वेल्थ क्रिएशन” में मुख्यवक्ता के रूप में श्री सूर्यकांत शर्मा, सीनियर कन्सलटेंट ए.एम.एफ.आई. एक्स डीजीएम सेबी को आमंत्रित किया गया।
मुख्यवक्ता श्री सूर्यकांत शर्मा ने महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों को आर्थिक निवेश पर महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया। बचत और निवेश सम्बंधी विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं के विषय में जानकारी दी एवं सभी को बचत के लिए प्रोत्साहित किया।
इस वेबिनार में कॉलेज के प्राध्यापकों व विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।प्राचार्य पुष्पेश पाण्डे ने मुख्यवक्ता श्री सूर्यकांत शर्मा का आभार व्यक्त किया एवं आर्थिक निवेश पर उनके महत्वपूर्ण विचारों की प्रशंसा की।
इस वेबिनार को कामर्स डिपार्टमेंट से डॉ रोहित जोशी, डॉ राहुलचंद्रा एवं महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकों ने प्रतिभाग कर निवेश पर महत्वपूर्ण ज्ञान अर्जित किया।