क्षेत्र प्रमुख हीरा रावत ने चिकित्सा टीम के साथ ग्राम सभा उपराडी़ का किया दौरा, डायरिया से बचने की सलाह के साथ हुआ स्वास्थ्य परीक्षण व दवा वितरण
रानीखेत– ताड़ीखेत विकासखण्ड अंतर्गत उपराडी़ ग्राम में डायरिया के प्रकोप की खबर पर ब्लॉक प्रमुख ताड़ीखेत हीरा सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ ग्राम – उपराड़ी का दौरा कर ग्रामीणों का हाल जाना।
खबर मिली थी कि उपराड़ी में डायरिया का प्रकोप हुआ है, जिससे बहुत लोग बीमार हुए हैं। इसी बाबत तत्काल ब्लॉक प्रमुख ताड़ीखेत ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ गांव व प्राथमिक विद्यालय, उपराड़ी का दौरा किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विद्यालय में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर विद्यालय स्टॉफ को बारिश के मौसम में होने वाली बीमारियों से बचने के लिए उचित दिशा-निर्देश दिए।वहीं उपराड़ी गांव में भी घर-घर जाकर ग्रामीणों का हाल-चाल जाना व दवाइयां वितरित की।
वहीं ब्लॉक प्रमुख ने पेयजल के स्रोतों जांच कराने के आदेश देते हुए ताड़ीखेत विकासखंड के सभी जल स्रोतों की सफाई के लिए कहा।ब्लॉक प्रमुख ताड़ीखेत ने डॉक्टर्स, स्टॉफ व आशा कार्यकत्रियों की तारीफ़ की। कहा कि आप लोग बहुत तन्मयता से अपने काम को अंजाम दे रहे हैं।
साथ में पूर्व कनिष्ठ प्रमुख अम्बा दत्त पंत, क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि लाखन सिंह फर्तियाल, स्वास्थ्य विभाग की टीम से डॉ० अंशुल सिरोही, डॉ० अदिति कटियार, योगेश पंत (B.P.M), तारा रावत (B.C.M), गीता जोशी (C.H.O), लीला आर्या (A.N.M.), डॉ० फरीदा, डॉ० गोपी (HDC Team, Delhi), आशा ममता बिष्ट, आशा मीना बिष्ट आदि रहे।