आर्मी सीएसडी का फर्जी टैग लगाकर शातिराना अंदाज में शराब तस्करी, 102पेटी शराब के साथ युवक गिरफ्तार
हल्द्वानी : पुलिस और एसओजी के संयुक्त ऑपरेशन में नशे के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है बड़े पैमाने पर हल्द्वानी और पहाड़ों पर की जा रही अवैध शराब की तस्करी का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार किया है जिसके पास से 102 पेटी शराब बरामद की गई है एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बड़े पैमाने पर शराब की खेप बरामद होने पर खुलासा करते हुए बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर पर चेकिंग के दौरान छोटा हाथी टेंपो रोका गयाआज जिसका नंबर DL 1LAG – 2891 को रोका गया। इस दौरान जब उसमें चैक किया गया तो उसके अंदर से ओल्ड मोंक xxx 1224 रम के प्लास्टिक की बोतल यानी 102 पेटी शराब बरामद किया है।
शराब को बेहद शातिर अंदाज़ में नमकीन पैकैटो के पीछे छुपाई गई थी। पूछताछ में युवक ने अपना नाम अमित जोगी सोनीपत हरियाणा बताया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह अवैध शराब घर में ही बनाते हैं तथा अच्छी कीमत मिलने की लालच में उस पर आर्मी सीएसडी का फर्जी टैग लगा देते हैं और शराब को हल्द्वानी व पहाड़ी क्षेत्रों में अच्छी मांग होने के कारण इसकी सप्लाई की जाती है और उनको अच्छा मुनाफा मिल जाता है। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर हल्द्वानी कोतवाली में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।