पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सतीश पांडेय को आर्मी पब्लिक स्कूल ने किया सम्मानित
रानीखेत -आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत ने पर्यावरण संरक्षण और समाज सेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए सतीश पांडेय को सम्मानित किया। सतीश पांडेय एक समर्पित समाजसेवी हैं, जो वर्षों से समाज सेवा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए भी निरंतर प्रयासरत हैं।
सतीश पांडेय की समाजसेवा की सूची काफी लंबी है। वह लावारिस शवों का दाह संस्कार, और पर्यावरणीय कार्यों में संलग्न रहते हैं। इनके साथ ही, वर्ष 2011 से लगातार वह अपनी पत्नी श्रीमती लीला पांडेय के साथ मिलकर 251 वृक्ष लगाने एवं उनके संरक्षण का संकल्प भी पूरा करते हैं।
उनके इन प्रयासों से न केवल पर्यावरण को संरक्षण मिला है, बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी प्रसारित हुआ है।
आर्मी पब्लिक स्कूल ने उनके इन कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया, जिससे समाज में और भी लोगों को इस दिशा में प्रेरणा मिलेगी।प्रधानाचार्य कमलेश जोशी ने कहा कि सतीश पांडेय का यह योगदान समाज और पर्यावरण दोनों के लिए अनमोल है, और उनके इस समर्पण के लिए उन्हें सम्मानित किया जाना, उनके कार्यों की सच्ची प्रशंसा है।