आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत में “व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम” कार्यशाला का आयोजन,ले.जनरल भंडारी ने बताईं आदर्श शिक्षक की खूबियां

ख़बर शेयर करें -


रानीखेत: आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत में “व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम” कार्यशाला का आयोजन किया गया I जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि)डॉक्टर मोहन भंडारी रहे I इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शिक्षण को प्रभावशाली बनाने एवं शिक्षकों के व्यक्तित्व विकास तथा संस्थान का सफल एवं सुचारु संचालन रहा I

कार्यशाला के अंतर्गत लेफ्टिनेंट जनरल( से.नि) डॉक्टर मोहन भंडारी एक अच्छे शिक्षक के गुणों को बताया तथा विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों के विकास पर विशेष बल दिया I कार्यशाला के दौरान शिक्षकों की व्यवहार कुशलता (सॉफ्ट स्किल) के महत्व पर प्रकाश डाला I कार्यशाला में शिक्षकों ने अपनी जिज्ञासाओं को मुख्य वक्ता से साझा किया एवं उनके बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की I प्रधानाचार्य कमलेश जोशी ने भी शिक्षकों के साथ अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे I मंच संचालन विद्यालय की शिक्षिका निभा सिंह द्वारा किया गया I