आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत में बायोडायवर्सिटी पर कार्यक्रम आयोजित,बायोडायवर्सिटी के महत्व को समझाया गया
रानीखेत -आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत में बायोडायवर्सिटी के महत्व को समझाया। स्कूली बच्चों ने भी व्याख्याता के साथ अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम में अजय रस्तोगी द्वारा बायोडायवर्सिटी पर व्याख्यान दिया गया जिसमें छात्रों को बायोडायवर्सिटी के महत्व को समझाया। इस व्याख्यान में बच्चों ने भी अपने विचारों को साझा किया। छात्र- छात्राएं बायोडायवर्सिटी के साथ जुड़े अनुभवों को साझा करके उत्साहित हुए। विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश जोशी, डायरेक्टर नोल्स रवि कुमार सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।