रानीखेत में विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने हिलक्राफ्ट के कार्यों का अवलोकन किया,बाबा हैड़ाखान पर आधारित फिल्म की स्क्रीनिंग में भी पहुंची

रानीखेत -विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने रानीखेत में हिल क्राफ्ट के जरिए बदलाव की नई इबारत लिख रही महिलाओं से मुलाकात कर उनके अनुभव सुने और महिलाओं को हस्तशिल्प के माध्यम से आत्मनिर्भर बना रही हिल क्राफ्ट के कार्यों का अवलोकन किया। विधानसभा अध्यक्ष बाबा हैड़ाखान पर आधारित फिल्म की स्क्रीनिंग में भी उपस्थित रहीं।

विधान सभा अध्यक्ष रितु खंडूरी यहां रोडवेज स्टेशन के निकट हिलक्रॉफ्ट के कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने यहां महिलाओं द्वारा पिछले 20 वर्षों से किए जा रहे इस उपक्रम कि भूरी- भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हिल क्राफ्ट के उत्पादों की गुणवत्ता निश्चित रूप से उत्कृष्ट है। इस अवसर पर श्रीमती खंडूरी ने यहाँ कार्यरत महिलाओं के अनुभव सुने तथा उनसे विस्तृत वार्ता की । उन्होंने इस पर काफ़ी संतोष प्रकट किया कि यह उपक्रम केवल रोज़गार के अवसर उपलब्ध नहीं करा रहा है अपितु उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है। इससे पूर्व हिलक्राफ्ट की संचालिका चयनिका बिष्ट और जोगेंद्र बिष्ट ने उनका स्वागत किया। हिलक्राफ्ट संचालिका चयनिका बिष्ट ने बताया कि हिलक्राफ्ट से जुड़कर जरूरतमंद महिलाओं ने हैंडिक्राफ्ट और कुशल मार्केटिंग के अपने हुनर को सम्मान दिलाया है। 20 जुलाई 2004 में स्थापित हिलक्राफ्ट सोशल एंटरप्राइज है जिसमें तीन स्वयं सहायता ग्रुप जागृति, उन्नति और प्रगति हैं। ये तीनों ग्रुप हिलक्राफ्ट के लिए प्रोडक्ट बनाते हैं जो हिलक्राफ्ट ब्रांड के नाम से ही बेचे जाते हैं। आज इस सोशल एंटरप्राइज में करीब 50 से ज्यादा महिलाएं काम करती हैं।
तदुपरांत विधानसभा अध्यक्ष बाबा हैड़ाखान पर आधारित डॉक्यूमेंट्री ड्रामा फीचर फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए सेना के दीवान सिंह हाल पहुंची। फिल्म के निदेशक चरणजीत धीमान ने बताया कि हैड़ाखान ट्रस्ट परिवार के रिटायर्ड ब्रिगेडियर डा0 अरविन्द लाल व श्रीमती वन्दना लाल द्वारा निर्मित फिल्म “महामन्त्रा” मुख्य रूप से ऊं नम शिवाय के मूल मंत्र पर आधारित है। जिसे अभी अंग्रेजी व हिंदी मे रिलीज किया गया है, शीघ्र ही 15 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध रहेगी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी, विशिष्ट अतिथि रिटायर्ड सचिव भारत सरकार राजेश भूषण , फिल्म निर्माता गिरीश मलिक , विधायक रानीखेत डॉ. प्रमोद नैनवाल, ब्रिगेडियर कुमाऊँ रेजिमेंट संजय यादव, बाबा हैड़ाखान ट्रस्ट के कर्मचारी व रानीखेत के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।



