रानीखेत जनसभा में सीएम धामी बोले, मोदी जी ने दस वर्षों में देश में विकास की नई गाथाएं लिखीं, मोदी जी की अथक सेवा का प्रतिफल वोट के रुप में दें
रानीखेत– प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दस वर्षों में अपना एक- एक क्षण देश के एक-सौ चालीस करोड़ लोगों की सेवा में समर्पित किया है। अब वक्त आ गया है कि माताएं- बहनें, बुजुर्ग,युवा वर्ग इस अथक सेवा का प्रतिफल मोदी जी को वोट के रुप में दें। मुख्यमंत्री यहां केमू स्टेशन पार्किंग में लोकसभा प्रत्याशी अजय टम्टा के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा को कम बोलने और अधिक कार्य करने वाला बताते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वे लगातार मेरे पास आते रहे हैं। कहा कि अल्मोड़ा -पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र में तमाम विकास योजनाएं चल रही हैं एकलाख बीस हजार शौचालय बनाए गए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र और जन समर्पण का जिक्र करते कहा कि पिछले दस वर्षो का विकास सबके सामने है। आयुष्मान योजना, उज्ज्वला योजना ,अटलपेंशन योजना सहित केंद्र सरकार की तमाम योजनाएं गिनाते हुए श्री धामी ने कहा पीएम मोदी ने स्वयं को देश के लिए समर्पित किया है। आज उनके नेतृत्व में देश के भीतर विकास की नई गाथाएं लिखी जा रहीं हैं। मोदी जी स्वयं ग़रीब परिवार में पैदा हुए, उन्होंने गरीबी को नजदीक से देखा इसलिए गरीबों की पीड़ा को समझा ,आज देश के पिछड़े, दलितों,गरीबों और सीमांत क्षेत्रों के लिए विकास की तमाम योजनाएं बनीं और लागू हुई हैं। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दसवर्ष का कालखंड गरीब वंचित तबके के विकास को समर्पित रहा है। उन्होंने राज्य सरकार के काम भी गिनाए,कहा कि यूसीसी और नकल विरोधी कानून जनभावनाओं के अनुरूप लाया गया है। मुख्यमंत्री ने लैंड जेहाद रोकने के लिए राज्य सरकार की कार्रवाई का जिक्र भी किया।उन्होंने कहा कि रानीखेत की जनता की नगर पालिका की मांग लम्बे समय से रही है जिसे देखते हुए मंत्रिमंडल ने नगर पालिका बनाने का प्रस्ताव पास कर केंद्र सरकार को भेजा है। श्री धामी ने आगामी 19अप्रैल को अधिकाधिक संख्या में मतदान केंद्रों में जाकर भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। जन सभा को विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने भी संबोधित किया।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने रंगोली बारात घर से सदर बजार होते हुए जन सभा स्थल तक कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो किया।रोड शो और जन सभा में बड़ी संख्या महिलाओं की रही। जगह-जगह महिलाओं ने मुख्यमंत्री के ऊपर पुष्प वर्षा की।
जनसभा में भाजपा जिलाध्यक्ष लीला बिष्ट, उपाध्यक्ष विमल भट्ट, प्रमोद रावत, महामंत्री विनोद भट्ट, महिला मोर्चा कुमाऊं संयोजिका विमला रावत,अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष शौकत अली, नगर अध्यक्ष मनीष चौधरी,नगर महामंत्री उमेश पंत,दर्शन सिंह बिष्ट, मोहन नेगी , अश्विनी भगत,दीप भगत, विनोद भार्गव, ध्यान सिंह, रवि मोहन अग्रवाल, रोहित शर्मा,दीप पांडेय,गणेश राम, विपिन शर्मा, राजेन्द्र जसवाल, चंदन भगत, शाकिर हुसैन, मदन कुवार्बी पूर्व सभासद उमा रावत, सुनीता डावर, विपिन भार्गव सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।इस अवसर पर दर्जनों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।