पीएम के निर्देश पर‌ केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में‌ भी 10 अगस्त से लगेगी भारत‌-पाकिस्तान विभाजन की त्रासदी पर प्रदर्शनी

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतः केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में भारत पाकिस्तान विभाजन की त्रासदी और विस्थापितों के दुख दर्द को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनी का आयोजन केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा निर्देश पर किया जा रहा है यह प्रदर्शनी केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में दिनांक 10 अगस्त 2022 से 14 अगस्त 2022 तक लगाई जाएगी। गौरतलब है  प्रदर्शनी देशभर के मात्र 200 केंद्रीय विद्यालयों में लगाई जाएगी जिनमें अल्मोड़ा जिले में केंद्रीय विद्यालय रानीखेत को चुना गया है।

यह भी पढ़ें 👉  ताडी़खेत ब्लॉक के राइंका देवलीखेत के मानस और निकिता तथा राप्रावि गाड़ी के ऋषभ और राजूहा गाड़ी की लक्ष्मी का चयन मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के लिए हुआ

 उक्त प्रदर्शनी में शताब्दी के सबसे बड़े विभाजन और करोड़ों लोगों के विस्थापन को प्रदर्शित किया जाएगा।इस प्रदर्शनी को 11 अगस्त से 14 अगस्त तक आम आदमी के लिए खोला जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  द्वाराहाट पी जी कॉलेज में विश्व रेडक्रॉस दिवस पर मानवता एवं रेडक्रॉस विषय पर गोष्ठी आयोजित

केंद्रीय विद्यालय रानीखेत के प्राचार्य सुनील कुमार जोशी,उप प्राचार्य प्रवीण शर्मा एवं विद्यालय के शिक्षक गण श्रीमती हेमंत निस्तार,रुप लाल,कमलेश सिंह, मुकेश कुमार सिंह मेहता, दीप्ति गंगाधर यादव,सरला यादव, दीपा कुमारी, नरेश चहर, अर्णव मंडल,रीना यादव ,ललित सिंह बिष्ट,नरेंद्र सिंह भैसोडा़,फिलोमिना पैट्रिक समेत समस्त शिक्षक गण पूरी तन्मयता से प्रदर्शनी की सफलता हेतु जुटे हुए हैं।