मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना में न्याय पंचायत अल्मिया कांडे के स्कूली बच्चों ने‌ दिखाई प्रतिभा

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतः मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत न्याय पंचायत स्तरीय (अल्मियाकांडे) खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ राजकीय इंटर कॉलेज कुनेला खेत में 8 व 10 अगस्त को  प्रभारी प्रधानाचार्य सुरेश चंद्रा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।इस आयोजन में अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई ।उपरोक्त सभी प्रतियोगिताओं में अंतिम मेरिट सूची में कुनेलाखेत से बबीता, डोल से कृष्णा सिंह ,चौमू धार से कृष्णा परिहार बेड़ गांव से धीरज सिंह, गाड़ी से रेनू मेहरा,घिंघारी से हर्षित मेहरा,  कालू देहोली से रोहित, नौगांव से पारस मेरिट में आए ।

यह भी पढ़ें 👉  श्री नंदादेवी महोत्सव में संपन्न अंतरविद्यालयी चित्रकला प्रतियोगिता के परिणाम घोषित, लावण्या,अंशिका और अनन्या रहे अव्वल

खेलकूद प्रतियोगिता कारने देहोली के व्यायाम शिक्षक  रमेश बोहरा एवं जूनियर स्कूल गाड़ी के दीप पंत ब्लॉक समन्वयक प्राथमिक के संयुक्त नेतृत्व में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में देवेंद्र सिंह नेगी, महिपाल धपोला, दीप पांडे ,उमेश सुकाल,बसंत लाल टम्टा  अनिता कुमारी, पुष्कर सती आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने सहयोग प्रदान किया।

यह भी पढ़ें 👉  छावनी परिषद् से आज़ादी का आंदोलन जारी, गांधी चौक में आज भी बदस्तूर जारी रहा धरना- प्रदर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *