स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन की बैठक में स्वतन्त्रता सेनानियों के आश्रितों के बिगड़ते आर्थिक हालात पर व्यक्त की गई चिंता
रानीखेत -द्वाराहाट नगर पंचायत सभागार में उत्तराखंड स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन की बैठक में हुई सरकारी योजनाओं की जानकारी स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों तक न पहुंचने और उनके दयनीय होते जा रहे आर्थिक हालात पर चिंता व्यक्त की गई।
बैठक में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों की मौजूदा स्थितियों पर चिंता जताई गई।कहा गया कि सरकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ से सेनानियों के आश्रित वंचित हैं। बैठक में स्वतन्त्रता सेनानियों के परिवारों की आर्थिक स्थिति निरंतर खराब होने पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से उनकी पेंशन राशि में बढ़ोत्तरी किए जाने का आग्रह किया गया।
बैठक में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी पं मदनमोहन उपाध्याय के पुत्र हिमांशु उपाध्याय, अल्मोड़ा के जिला अध्यक्ष कमलेश पाण्डे, अल्मोड़ा से नंदन सिंह कार्की,शिव शंकर बोरा,बद्री दत्त पांड़े, द्वाराहाट के पूर्व विधायक हरिदत्त कांडपाल के पुत्र मोहन चंद्र कांडपाल, कैलाश फुलारा, द्वाराहाट के तारा लाल साह, मोहन चंद्र तिवारी, स्वतंत्रता सेनानी बुद्धे सिंह के पुत्र सेवा निवृत्त प्राचार्य दीवान सिंह बिष्ट आदि ने अपने विचार रखे।