क्रिसमस सेलिब्रेशन शुरू, रीना चिल्ड्रंस एकेडमी जूनियर हाईस्कूल के नन्हें बच्चों ने पेश किए मनमोहक कार्यक्रम
रानीखेत: क्रिसमस का सेलिब्रेशन शुरू हो गया है। यहां आज रीना चिल्ड्रंस एकेडमी जूनियर हाईस्कूल में क्रिसमस पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर नन्हें-नन्हें बच्चों ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
स्कूली बच्चों ने कैरोल गीत के माध्यम से प्रभु यीशु के प्रति भक्ति व उनके जन्म उत्सव पर उत्साह का भाव प्रकट किया गया। नृत्य नाटिका के माध्यम से प्रभु यीशु के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला गया। नन्हें-नन्हंे विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सुंदर नृत्य ने सभी को झूमने पर विवश कर दिया। स्कूल के संचालक अनिल कुमार सिंह एवं श्रीमती सिंह ने अपने संबोधन में सभी को क्रिसमस व नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए प्रभु यीशु के जीवन सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में प्रभु यीशु के दया और मानवता के संदेश को अपनाने की हमें अत्यधिक आवश्यकता है।

बीरशिवा स्कूल रानीखेत में छात्र-छात्राओं की विभिन्न विश्वविद्यालयों के करियर काउंसलर्स द्वारा करियर काउंसलिंग की गई
चौखुटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण का शासनादेश लेकर आंदोलनकारियों से वार्ता को पहुंचे स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं,आधी अधूरी मांग पूर्ति को आंदोलनकारियों ने ठुकराया