बीरशिवा स्कूल में आयोजित स्वास्थ्य सेमिनार में व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक

रानीखेत -बीरशिवा स्कूल रानीखेत में व्यक्तिगत स्वच्छता संबंधी जानकारी पर एक सेमिनार आयोजित किया गया जिसमें व्यक्तिगत स्वच्छता न रखने पर होने वाली बीमारियों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हैड़ाखान चिकित्सालय समिति की डॉ० शिल्पी का स्वागत छात्र-छात्राओं की तालियों की गूंज के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अकादमिक निदेशक श्रीमती प्रीति पांडे और प्रधानाचार्य विपिन अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कमल जोशी द्वारा किया गया। डॉ० शिल्पी ने विद्यार्थियों को व्यक्तिगत स्वच्छता के विषय में महत्वपूर्ण बातें बतायीं। साथ ही उन्होंने व्यक्तिगत स्वच्छता के नियमों का पालन न करने से होने वाली हानिकारक बीमारियों के बारे में भी जानकारी दी। डॉ० शिल्पी ने सभी विद्यार्थियों को इन बातों से भी अवगत कराया कि किस तरह से हम अपने स्वास्थ्य का ध्यान रख सकते हैं? सेमिनार आयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों में जिज्ञासा और उत्साह देखा गया। इस सेमिनार के दौरान सभी विद्यार्थियों द्वारा डॉ० शिल्पी से व्यक्तिगत स्वास्थ्य सम्बंधी प्रश्न पूछे गए। डॉ० शिल्पी ने भी सभी विद्यार्थियों की शंकाओं अपने उत्तरों के माध्यम से दूर किया।
साथ ही अकादमिक निर्देशक श्रीमती प्रीति पांडे ने डॉ. शिल्पी का धन्यवाद किया और छात्र-छात्राओं से स्वास्थ्य सम्बंधित सभी जानकारी और नियमों का पालन करने की अपील की। और व्यक्तिगत स्वच्छता के मानव जीवन में महत्व बताए ।
इस कार्यक्रम के विषय में भी प्रधानाचार्य श्री विपिन अधिकारी ने भी सभी विद्यार्थियों को व्यक्तिगत स्वच्छता से होने वाले लाभों की जानकारी दी।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री तिलक राज तलवार, श्रीमती निरुपमा भट्ट तलवार, अध्यक्ष श्री नीरूपेंद्र तलवार और श्रीमती मुस्कान तलवार ने डॉ. शिल्पी और हेड़ाखान चिकित्सालय समिति का धन्यवाद किया और छात्र-छात्राओं से व्यक्तिगत स्वच्छता के नियमों का पालन करने का आग्रह किया।




