राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में‘महिला सुरक्षा एवं साइबर अपराध’ विषय पर जागरूकता व्याख्यान शिविर संपन्न

रानीखेत -श्री जयदत्तवैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ एवं महिला सुरक्षा प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में ‘महिला सुरक्षा एवं साइबर अपराध’ विषय पर एक जागरूकता व्याख्यान शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम एस आई कोतवाली रानीखेत हेमा कार्की एवं सुचेतना संस्था की दीपा आर्य के नेतृत्व में और महाविद्यालय प्राचार्य डॉ प्राची जोशी के निर्देशन में संपादित हुआ। व्याख्याता के तौर पर एस . आई. हेमा कार्की अपने वक्तव्य में महाविद्यालय की छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को महिला सशक्तिकरण महिला सुरक्षा और साइबर अपराध से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की । एस . आई. ने छात्र-छात्राओं को नारी सुरक्षा के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहना चाहिए और सुरक्षित महसूस करना चाहिए ।साथ ही किसी भी मुसीबत या असुरक्षा की स्थिति में हौसले और बुद्धिमत्ता से कार्य करना चाहिए। उन्होंने अपने व्याख्यान में महिला सुरक्षा के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर्स की जानकारी भी प्रदान की। जिनका उपयोग कर महिलाएं और छात्राएं असुरक्षा की स्थिति से उबर सकती है। ये हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार है–1930, 112,1090
इन नंबर्स पर सूचना देने पर पुलिस तुरंत उन्हें सहायता प्रदान करती है।
इसके अतिरिक्त सुचेतना संस्था की दीपा आर्या ने छात्राओं को गौरा एप के विषय में जानकारी प्रदान की। तथा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त छात्राओं ने महिला सुरक्षा और साइबर क्राइम के प्रति अपनी जागरूकता को बढ़ाने के लिए कई सवाल पूछे, इस पर छात्राओं को समझाया कि कैसे वे अपने अधिकारों के प्रति सजग रह सकती हैं और किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तुरंत सहायता प्राप्त कर सकती हैं। डॉ बृजेश जोशी द्वारा अपने व्याख्यान में यत्र नार्यस्तु पूज्यंते सूक्ति के माध्यम से अपना वक्तव्य प्रारंभ किया तथा सभी महिलाओं को प्रेरित करते हुए उन्हें समाज में सशक्त बनने की प्रेरणा दी। तथा उन्हें शिक्षा की ओर प्रेरित होते हुए अपने अधिकारों की जानकारी प्रदान की । इसके अतिरिक्त छात्र संघ अध्यक्ष हर्षित रौतेला ने अपने उद्बोधन में सभी छात्र छात्राओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने को कहा । कार्यक्रम के पश्चात सभी स्वयंसेवियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें महाविद्यालय प्रांगण के चारों ओर साफ सफाई की गई। संकल्प गीत के साथ एक दिवसीय शिविर का समापन किया गया ।
इस कार्यक्रम में महिला सुरक्षा प्रकोष्ठ की अधिकारी डॉ निर्मला जोशी भी उपस्थित रही।
कार्यक्रम में डॉ निर्मला जोशी, संगीत विभाग, डॉ निर्मला जोशी हिंदी विभाग , डॉ बृजेश जोशी,डॉ धीरज खाती डॉ निधि पाण्डेय, डॉ किरण पंत, डॉ स्तुति, डॉ नीमा बोरा, डॉ गरिमा डॉ निधि आदि ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की।
नवनिर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष हर्षित रौतेला के साथ साथ समस्त पदाधिकारी, एन एस एस, एन सी सी, रेंजर रोवर्स एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने व्याख्यान कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ प्राची जोशी ने आयोजक मंडल के सभी सदस्यों , आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया । तथा राष्ट्रीय सेवायोजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सत्य मित्र डॉ रेखा भट्ट तथा डॉ बबीता कांडपाल को सफल कार्यक्रम आयोजन की बधाई दी तथा भविष्य में भी इसी प्रकार के जागरूकता व्याख्यान कार्यक्रम को आयोजित करने इच्छा जताई।





