आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत में एनसीसी कैडेट्स द्वारा मनाया गया आयुर्वेद दिवस

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत में आज 79 यूके बटालियन एनसीसी इकाई द्वारा आयुर्वेद दिवस का आयोजन किया गया।

प्रधानाचार्य कमलेश जोशी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और कैडेट्स को भारतीय पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली आयुर्वेद के महत्व और जीवन में इसके लाभों के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम में एनसीसी अधिकारी भूपेंद्र परिहार, देव सिंह बिष्ट और एनसीसी कैडेट्स ने सक्रिय भागीदारी दिखाई।

यह भी पढ़ें 👉  गोविन्द मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल रानीखेत में हुई एकल नृत्य प्रतियोगिता, विद्यार्थियों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य कमलेश जोशी द्वारा किया गया। विद्यालय के शिक्षक कमल पांडे ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “आयुर्वेद केवल एक चिकित्सा प्रणाली नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति की एक धरोहर है, जो हमें स्वस्थ और संतुलित जीवन जीने का मार्ग दिखाती है।” इसके बाद एनसीसी अधिकारी भूपेंद्र परिहार और देव सिंह बिष्ट ने छात्रों और कैडेट्स को आयुर्वेदिक सिद्धांतों, जड़ी-बूटियों के उपयोग, और स्वस्थ जीवनशैली के लिए आयुर्वेदिक आदर्शों की जानकारी दी।कार्यक्रम के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्रों और कैडेट्स को योग, ध्यान और आयुर्वेदिक जीवनशैली के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। कैडेट्स ने इसमें पूरी लगन के साथ हिस्सा लिया और कार्यक्रम के अंत में उन्होंने आयुर्वेदिक जीवनशैली अपनाने का संकल्प लिया।

यह भी पढ़ें 👉  धन्वंतरि जयंती पर रानीखेत नरसिंह स्टेडियम में "रन फार आयुर्वेदा" का आयोजन , दो सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक किया प्रतिभाग

प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम की सफलता के लिए एनसीसी अधिकारियों और सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और छात्रों से कहा कि वे आयुर्वेद के सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाकर स्वस्थ एवं समृद्ध जीवन की दिशा में अग्रसर हों।