“प्रकृति को संवारने हेतु अनुपम पहल”: आयुर्वेद विभाग ने ताड़ीखेत विकासखण्ड के विद्यालयों में वितरित की सीड राखियां

रानीखेत -पर्यावरण संरक्षण को बढा़वा देने एवं प्रकृति को संवारने,सहेजने हेतु आयुर्वेद विभाग अल्मोड़ा द्वारा एक अनुपम पहल के अंतर्गत ताड़ीखेत ब्लॉक में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय सौला,चमड़खान एवं सौनी द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को बीज़ युक्त राखियों का वितरण किया गया ।

इस अनुपम प्रयोग का मुख्य उद्देश्य बच्चों को राखी के मुख्य त्योहार के साथ-साथ प्रकृति के साथ जोड़ना भी है । जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. मोहम्मद शाहिद ने बताया कि बीज़ युक्त राखियों के पेपर को रक्षाबंधन के बाद मिट्टी में दबाने से कुछ समय पश्चात ही नए पौधों के अंकुरण से प्रकृति को संवर्धित किया जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि रक्षा बंधन पर उक्त पहल न केवल भाई -बहन के प्यार को दर्शाती है अपितु त्यौहार के साथ साथ पर्यावरण हेतु जागरूकता को सार्थक करती है।उक्त चिकित्सालयों में हुए कार्यक्रम में डॉ. मुकेश कुमार गुप्ता, डॉ. जितेंद्र कुमार पपनोई ,डॉ. अभिलाषा गुप्ता के साथ चिकित्सालय के सभी कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।




