रानीखेत पर्वतारोहण और आउटडोर क्लब के बैज समारोह में सदस्यों को प्रदान किए गए बैज, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरूणा ने क्लब की गतिविधियों को सराहा

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -रानीखेत पर्वतारोहण और आउटडोर क्लब ने गत दिवस रोज़ माउंट होटल में एक यादगार बैज समारोह मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संयुक्त मजिस्ट्रेट वरूणा अग्रवाल रहीं।

रोज़माउंट होटल ने आयोजित गरिमामय समारोह में प्रतिभागियों को पर्वतारोहण और बाहरी गतिविधियों के क्षेत्र में उनके समर्पण और उपलब्धियों के लिए बैज प्रदान कर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)

बैज से सम्मानित उल्लेखनीय हस्तियों में पंकज बिष्ट, अशोक मेहनोत्रा, मंजरी वर्मा, वेन्ना जैन और चंद्र शेखर जैन शामिल थे। नए सदस्यों में से प्रत्येक ने साहस और अन्वेषण की भावना के प्रति असाधारण प्रतिबद्धता प्रदर्शित की, जिससे उन्हें प्रतिष्ठित क्लब द्वारा मान्यता प्राप्त होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

मुख्य अतिथि संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने बाह्य गतिविधियों को बढ़ावा देने और साहसिक उत्साही लोगों के बीच समुदाय की भावना को बढ़ावा देने के लिए क्लब की प्रतिबद्धता की प्रशंसा की। अपने संबोधन में, उन्होंने नए बैज प्राप्तकर्ताओं के समर्पण की सराहना की।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश

रानीखेत पर्वतारोहण और आउटडोर क्लब के‌ अध्यक्ष सुमित गोयल ने आरएमओसी के वर्ष २०२४ के कार्यक्रम को लेकर कैलेंडर शीघ्र प्रकाशित किए जाने की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

कार्यक्रम में गोविंद सिंह बिष्ट (गप्पू दा), हिमांशु उपाध्याय, भुवन कबड़वाल, जिया ख़ान, ने वॉलंटियर रूप में योगदान किया जबकि श्याम लाल साह, अमित गोयल के मार्गदर्शन में संपूर्ण कार्यक्रम संपन्न हुआ।समारोह का समापन मुख्य अतिथि, आयोजकों और कार्यक्रम की सफलता में योगदान देने वाले उपस्थित लोगों को धन्यवाद देने के साथ हुआ।