गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाई गई बापू और लालबहादुर शास्त्री जयंती

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल रानीखेत में आज महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
इस‌ अवसर पर दोनों महापुरूषों के चित्र पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण नमन किया गया। अध्यापिका ज्योति पैट्रिक और कक्षा छह की छात्रा दक्षिणका नेगी ने भाषण के माध्यम से महात्मा गांधी और लाल‌बहादुर‌ शास्त्री के जीवन वृत्त एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।कक्षा केजी व एक के‌ बच्चों ने नृत्य कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कक्षा तीन से‌ आठ‌ तक के छात्र -छात्राओं ने संगीत नाटिका का मनमोहक मंचन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रबंधक श्रीमती रमा माहरा और प्रधानाचार्या डॉ प्रीति सिन्हा ने महात्मा गांधी के विचारों, सच्चाई और अहिंसा, और लालबहादुर शास्त्री जैसी सादगी व ईमानदारी का अनुसरण करने का संदेश छात्र -छात्राओं को दिया।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर