बियरशिवा पब्लिक स्कूल चिलियानौला में मना हिंदी दिवस, हिन्दी के महत्व पर हुई चर्चा

ख़बर शेयर करें -

 रानीखेत चिलियानौला स्थित एन एन डी एम बियरशिवा पब्लिक स्कूल में आज राष्ट्रीय हिंदी दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर‌ पर हिन्दी के महत्व को छात्र -छात्राओं को बताया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ताड़ीखेत विकास खंड अंतर्गत सौनी खाद्य गोदाम के पास कैंटर खाई में गिरा, हेल्पर की मौत, चालक गंभीर रूप से घायल

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्व जय दत्त वैला स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत की प्रवक्ता डॉ सुमिता गढ़कोटी को विद्यालय की निदेशक प्रीति पांडे ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य संगीता अधिकारी ने छात्र-छात्राओं को हिंदी के महत्व के विषय में बताया ।विद्यालय प्रबंधक तिलकराज तलवार निरूपेंद्र तलवार ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को बधाई दी।

यह भी पढ़ें 👉  मिशन इंटर कॉलेज में निर्धन छात्र-छात्राओं की मदद के लिए फिर से आगे आए पूर्व छात्र-छात्रा एवं उनके परिवार