बीरशिवा विद्यालय ने संस्थापक स्व.एन.एन.डी. भट्ट जी को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

ख़बर शेयर करें -

आज बीरशिवा विद्यालय द्वारा संस्थापक स्व. एन.एन.डी. भट्ट जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अकादमी निदेशक श्रीमती प्रीति पांडे और प्रधानाचार्य विपिन अधिकारी ने दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित कर स्व. एन.एन.डी.भट्ट जी को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सम्पूर्ण विद्यालय परिवार उपस्थित था। स्व. भट्ट जी की श्रद्धापूर्ण पुण्यतिथि पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से जरूरतमंद बच्चों को गर्म स्वेटर वितरित किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  स्वर्गीय श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शानदार आगाज

विद्यालय संस्थापक स्व.एन.एन.डी.भट्ट जी एक समाजसेवी और महान कलाकार थे। उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य बनाने में लगा दिया। इसी क्रम में उन्होंने मूक बधिर बच्चों के लिए हल्द्वानी में सबसे पहले निशुल्क विद्यालय की स्थापना करी। इसके पश्चात बीरशिवा विद्यालय की स्थापना हुई जिसकी विभिन्न शाखाएं कुमाऊं में सुचारू रूप से चल रही हैं।

पुण्यतिथि पर अकादमी निदेशक श्रीमती प्रीति पांडे द्वारा स्व.एन.एन.डी.भट्ट जी की जीवनी पर प्रकाश डाला गया और उनके जीवन को प्रेरणात्मक बताया गया। साथ ही विद्यार्थियों से अपील की गई कि वे सभी उनकी तरह सदा दूसरों के हित में कार्य करें।

यह भी पढ़ें 👉  स्वर्गीय श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शानदार आगाज

साथ ही प्रधानाचार्य विपिन अधिकारी ने भी स्व. भट्ट जी के महान संकल्पों को याद किया और सभी विद्यार्थियों और शिक्षक-शिक्षिकाओं से अपील की कि सब मिलकर उनके महान विचारों और सिद्धांतों को अपना मार्गदर्शक बनाएं ।

यह भी पढ़ें 👉  स्वर्गीय श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शानदार आगाज

इस पुण्यतिथि के अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्रीमान तिलक राज तलवार, श्रीमती निरुपमा भट्ट तलवार, अध्यक्ष श्री नीरूपेंद्र तलवार और श्रीमती मुस्कान तलवार द्वारा स्व.एन.एन.डी.भट्ट के उच्च विचारों और दृढ़ संकल्पों को याद कर उन्हें भावुक हृदय से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही आश्वासन दिया कि सदा उनके सिद्धांतों का अनुसरण कर विद्यालय को प्रगतिशील बनाएंगे।

Ad Ad Ad Ad