गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में उत्तराखंड की आराध्य देवी माँ नंदा -सुनंदा की झांकी के साथ भक्तिमय भजन

रानीखेत – गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में उत्तराखंड की आराध्य देवी माँ नंदा सुनंदा का पर्व अष्टमी के दिन पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने माँ नंदा और सुनंदा की सुंदर झाँकियां प्रस्तुत की तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संगीत शिक्षक प्रदीप कुवार्बी के निर्देशन में कक्षा 6, 7, तथा 8 के विद्यार्थियों ने अपने भक्तिमय भजन के माध्यम से माँ नंदा देवी की महिमा का सुंदर चित्रण किया गया। विद्यालय प्रांगण माँ नंदा सुनंदा के जयकारों से गूंज उठा।
प्रधानाचार्या सुश्री रितिका कांडपाल ,कॉर्डिनेटर श्रीमती रेखा जोशी तथा भविष्का अधिकारी (कक्षा 6 ) ने अपने सुंदर भाषण द्वारा नंदा अष्टमी के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व से विद्यार्थियों को अवगत कराया।
विद्यालय की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती रमा माहरा ने अपने प्रेरणादायक संदेश में कहा कि नंदा देवी उत्तराखंड की आराध्य देवी हैं, और ऐसे पर्व हमारी सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के साथ-साथ नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़े रखते हैं।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्या सुश्री रितिका कांडपाल, श्रीमती ममता नेगी, चीफ़ सेक्रेटरी श्रीमती कल्पना नेगी, कोऑर्डिनेटर श्रीमती वीना नेगी, श्रीमती रेखा जोशी, श्रीमती पुष्पा बिष्ट, समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

