बडी़ खबर- संयुक्त मजिस्ट्रेट ने भू-स्खलन के बाद तत्काल प्रभाव से अस्पताल कराया खाली, मरीज अन्यत्र शिफ्ट, ओपीडी रहेगी बंद

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – ‌शुक्रवार को जीएसएम राजकीय चिकित्सालय परिसर में हुए भू-स्खलन और‌ इस कारण निचले हिस्से में पेड़ गिरने से दुकानों को नुक़सान के बाद संयुक्त मजिस्ट्रेट ने तत्काल प्रभाव से चिकित्सालय में किसी भी व्यक्ति के प्रवेश और ओपीडी कार्य‌ पर‌ रोक लगा दी‌ है साथ ही गांधी चौक से सदर बाजार होते हुए विजय चौक को वाहनों के लिए बंद‌ करा‌ दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  सतीश पांडेय ने पुनः पेश किया मानवता का उदाहरण, बे-शिनाख्त शव का किया अंत्येष्टि संस्कार

संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद ने आज भू स्खलन की घटना के बाद चिकित्सालय का‌ निरीक्षण किया और‌ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता २०२३की धारा १६३(१)की शक्ति का प्रयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से चिकित्सालय को बंद करा दिया है। चिकित्सालय में ओपीडी करने , आकस्मिक मरीजों को उनके पास जाकर देखने, दूरस्थ मरीजों को टेली कांफ्रेंसिंग के जरिए देखने को कहा है। स्थिति सामान्य होने तक स्वास्थ्य केंद्रों से यहां मरीज रेफर‌ करने को भी कहा गया है।साथ गांधी चौक से विजय चौक मुख्य मार्ग बंद कर‌दिया गया है। यातायात वाया नैनीताल बैंक तिराहा से करने को कहा गया है।आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। इधर चिकित्सालय प्रशासन ने चिकित्सालय खाली कर दिया है जो मरीज थे उन्हें आस पास के अस्पतालों में ‌शिफ्ट किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  आफत की बारिश: रानीखेत में मीना बाजार के पास भू-स्खलन के कारण गिरा पेड़, कच्ची दुकानों को पहुंचा नुकसान (देखें वीडियो)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *