सांसद अजय टम्टा के जन्मदिन पर भाजपाइयों ने रानीखेत चिकित्सालय में मरीजों को बांटे फल,दूध व बिस्कुट

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – सांसद अजय टम्टा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय में मरीजों के बीच जाकर उनकी कुशल क्षेम जानी और उन्हें फल,दूध,बिस्कुट सामग्री वितरित की।

यह भी पढ़ें 👉  अच्छी खबर- 17वें दिन मिली सफलता, सिलक्यारा टनल‌ में ड्रिल का कार्य पूरा,आज निकाले जाएंगे‌ 41मजदूर

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष मनीष चौधरी, महामंत्री उमेश पंत व दर्शन बिष्ट, मीडिया प्रभारी रामेश्वर गोयल, दीप भगत,ललित मेहरा,दर्शन मेहरा,संजय पंत ,प्रकाश कुवार्बी,चंद्रशेखर,ललित भगत,सरिता पांडे,पुष्पा तिवारी,भावना पालीवाल,दीप्ति गोयल,तनुजा शाह सहित डॉ संतोष पार्की, सीएमएस डॉ संदीप दीक्षित,डॉ संदीप,वार्डबॉय भुवन जोशी, नर्स दिव्या त्रिपाठी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  टनल‌ में फंसे श्रमिकों ने जीती जिंदगी की जंग, बाहर निकाले गए, सीएम धामी ने की मुलाकात, देखें‌ वीडियो