भाजपा ने किया राज्य स्थापना दिवस पर गोष्ठी का आयोजन,छावनी सदस्य मनोनीत होने पर मोहन नेगी को किया सम्मानित
रानीखेतः उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा कार्यालय में गोष्ठी का आयोजित किया गया जिसमें उत्तराखंड की दशा -दिशा पर वृहद चर्चा हुई। गोष्ठी में राज्य आंदोलन के शहीदों को नमन किया गया साथ ही रक्षा मंत्रालय द्वारा छावनी परिषद पूर्व उपाध्यक्ष मोहन नेगी को मनोनीत सदस्य बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम में उत्तराखंड राज्य की स्थापना के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का स्मरण किया गया साथ ही कहा गया कि अटल जी के बनाए राज्य को मोदी जी संवारने का भरसक प्रयास कर रहे है।वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड राज्य जनता के अथक संघर्षों से बना ,अनेक लोगों ने इसके लिए शहादत दी, ऐसे में राज्य को प्रगति के पथ पर प्रशस्त करना हम सबका कर्तव्य है।
कार्यक्रम में छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मोहन नेगी को रक्षा मंत्रालय द्वारा छावनी परिषद रानीखेत में मनोनीत सदस्य पदभार से सम्मानित किए जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया ।कार्यकर्ताओं द्वारा हर्षित होकर उनका माल्यार्पण कर शॉल ओढा़कर सम्मानित किया गया साथ ही मिष्ठान वितरण किया गया।
इस अवसर पर मोहन नेगी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ,सांसद अल्मोड़ा पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र अजय टम्टा का आभार व्यक्त किया एवं विश्वास दिलाया कि वह निष्ठा पूर्वक सरकार द्वारा दी गई इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का नगर एवं क्षेत्र के विकास के लिए निर्वहन करेंगे।
उपरोक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह जसवाल व संचालन पूर्व नगर उपाध्यक्ष रमेश जोशी द्वारा किया गया । कार्यक्रम में पूर्व जिला उपाध्यक्ष विमल भट्ट, जिला महामंत्री प्रेम शर्मा ,भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्रीमती विमला रावत ,पूर्व नगर अध्यक्ष हंसादत्त बवाड़ी ,पूर्व जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा शाकिर हुसैन, अध्यक्ष महिला मोर्चा रेखा पांडे ,दीप्ति बिष्ट, सुल्तान खान ,दीपक करगेती आदि कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया ।