भाजपा ने संभावित कोविड- 19 तीसरी लहर से बचाव को लेकर की बैठक, बताए गए बचाव के तरीके
रानीखेत:-कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी “राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान” के अंतर्गत आज बुधवार को भाजपा कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें तीसरी लहर से बचाव के लिए सावधानी बरते जाने पर सार्थक चर्चा हुई।
कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व जिला अध्यक्ष दीप भगत नगर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह जसवाल प्रभारी त्रिलोक सिंह रावत मंडल अध्यक्ष लंमगड़ा संजय डालाकोटी पूर्व मंडल अध्यक्ष हंसादत्त बवाड़ी ,डीपी तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर की।
कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष दीप भगत ने कोविड-19 की तीसरी लहर से सावधानी विषयक जानकारी दी एवं भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति से एवं केंद्र व राज्य सरकार की विकास योजनाओं से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया एवं जन -जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
उपरोक्त कार्यक्रम में कोविड-19 की तीसरी लहर से कैसे मुकाबला करना है इस बावत बोलते हुए मुख्य वक्ता रमेश जोशी ने तीसरी लहर में किस तरह हम मास्क सैनिटाइजर सोशल डिस्टेंसिंग आदि बातों का ध्यान रखकर कोविड-19 को हरा सकते हैं विषय पर प्रकाश डाला ।योग प्रशिक्षक नरेश डोबरियाल ने योग हमें किस तरह कोविड-19 की तीसरी लहर से बचाव करने में कारगर है इस विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं योग करके बताया कि किस तरह से योग के माध्यम से हम कोविड-19 को हराने में सक्षम है।
उपरोक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह जसवाल ने की।कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष दीप भगत ,पूर्व मंडल अध्यक्ष हंसादत्त्त बवाड़ी ,विनोद भार्गव ,रमेश जोशी डी पी तिवारी, विपिन भार्गव ,सुल्तान खान, श्रीमती रेखा पांडे , दीप्ति बिष्ट ,सपना भार्गव ,अनीता देवी, भावना पालीवाल, गीता बेलवाल ,सीमा जसवाल ,अजीत सिंगल ,वेद प्रकाश गोरी, शाहिद अहमद ,शौकत अली, नईम खान प्रकाश कुवार्बी,पंकज कुवार्बी आदि ने प्रतिभाग किया।