भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने की प्रदेश पदाधिकारियों की घोषणा, रानीखेत के पावस जोशी बने कुमाऊं सह संयोजक

ख़बर शेयर करें -

भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने भाजयुमो प्रदेश की टीम घोषित कर दी है। टीम में विभिन्न जनपदों से छह उपाध्यक्ष,दो महामंत्री और सात मंत्री बनाए‌ गए हैं। रानीखेत जनपद से पावस जोशी को कुमाऊं सह संयोजक बनाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में प्रेम, सौभाग्य तथा सौन्दर्य का प्रतीक हरियाली तीज का पर्व सौल्लास मनाया गया
Ad Ad