चौखुटिया के खीडा़ गांव में गुलदार ने आंगन में काम‌ कर रही महिला पर हमला कर किया घायल

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत : इन दिनों क्षेत्र में गुलदार का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला चौखुटिया तहसील के खीड़ा गांव‌ का है जहां आज सुबह गुलदार ने आंगन में काम कर रही एक महिला पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। इस घटना से गांव क्षेत्र में दहशत व्याप्त है।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय इंटर कॉलेज कुनेलाखेत में लगा सिकल सेल एनीमिया परीक्षण शिविर

बुधवार अलसुबह खीड़ा निवासी भुवन सिंह की पत्नी प्रेमा देवी पर गुलदार ने उस वक्त घात लगाकर हमला बोल दिया जब वह घर के आंगन में काम कर रही थी। परिजनों के शोर करने पर गुलदार जंगल की तरफ भाग खड़ा हुआ। घायल प्रेमा देवी को परिजन 108 सेवा वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौखुटिया लाये जहां उसका उपचार किया गया। चिकित्सकों के अनुसार महिला के पैर और हाथ मे घाव हैं। घटना से क्षेत्र में भर का‌ माहौल है।क्षेत्र के लोगों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाए जाने की मांग की।