भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम की अमर्यादित भाषा, पहले भी विपक्ष के लिए ऐसी ही भाषा चुनी थी

ख़बर शेयर करें -


देहरादून – राजनेताओं का विवादित बयानों से चोली दामन का साथ रहा है। अक्सर ऐसे बयान सामने आते रहे हैं जिसमें राजनेता भाषा की मर्यादा लांघते नजर आते हैं। ताज़ा बयान भाजपा के प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम का है। भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दुष्यंत गौतम ने इंडिया गठबंधन के घटक दलों को कुत्तों का झुंड करार दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में महिलाओं के साथ बढ़ते अपराधों पर रानीखेत में ‌भी कांग्रेस नेताओं ने जताई चिंता

यह बात भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने उस वक्त कही जब देहरादून स्थित बीजेपी महानगर कार्यालय में वह राज्य की सभी पांच लोकसभा सीटों के लोकसभा कार्यालयों का वर्चुअल उद्घाटन कर रहे थे।

उन्होंने कहा है कि भले ही यह उदाहरण आपको अजीब सा लगेगा लेकिन भाव कुछ इस प्रकार है। इंडिया गठबंधन के घटक दलों को कहा कि जिस तरह से गली में कुत्ते पहले एक दूसरे पर भौंकते है फिर जैसे ही गाड़ी आती है कुत्तों का झुंड इकट्ठा होकर उस पर भौंकने लगता है। उसी तरह इंडिया गठबंधन है।इस दौरान मंच पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित भाजपा के कई नेता मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व सैनिक संगठन फल्दाकोट ने प्रीति गोस्वामी को किया सम्मानित,कहा सैनिक परिवारों का बढ़ाया सम्मान

 ध्यातव्य है कि इससे पहले भी अक्टूबर 2022में राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम के एक बयान पर सियासत गर्मा गई थी। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कह दिया था कि कांग्रेसी तो मंदिरों में लड़कियां छेड़ने जाते हैं। इससे कांग्रेस को बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया था। अब देखना है कि गौतम का ताज़ा बयान विपक्ष में क्या उफान लाता है।