भाजपा कार्यकर्ताओं ने रानीखेत अस्पताल में एम आर आई मशीन वह एम एन आई सी यूनिट की सीएम की घोषणा का श्रेय विधायक नैनवाल को दिया,कहा कम समय में अधिक विकास कराया

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: भारतीय जनता पार्टी उपमंडल रानीखेत के कार्यकर्ताओं की एक बैठक में क्षेत्रीय विधायक प्रमोद नैनवाल के द्वारा अल्प समय में रानीखेत विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों हेतु उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

विगत दिवस स्थानीय विधायक प्रमोद नैनवाल की पहल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, क्षेत्रीय सांसद अजय टम्टा द्वारा जी एस एम राजकीय नागरिक चिकित्सालय रानीखेत में एम आर आई मशीन, एम एन आई सी यूनिट की स्थापना की घोषणा पर उनका विशेष आभार व्यक्त किया गया ।रानीखेत एनसीसी ग्राउंड में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा खेल स्टेडियम निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ करने हेतु तथा रानीखेत के छावनी परिषद सिविल नोटिफाइड एरिया को रानीखेत चिलियानौला नगर पालिका में सम्मिलित करने हेतु पहली बार प्रशासनिक स्तर पर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजने पर क्षेत्रीय जनता की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त किया गया। भाजपा नेताओं ने क्षेत्रीय विधायक नैनवाल कि इस वचनबद्धता पर भी प्रसन्नता व्यक्त की कि उन्होंने छावनी परिषद रानीखेत के सिविल नोटिफाइड एरिया को नगर पालिका रानीखेत चिलियानौला में सम्मिलित करने के प्रस्ताव को प्रथम बार प्रशासन द्वारा विधिवत रूप से शासन को भेजने का संकल्प लिया है। भाजपा नेताओं ने कहा कि क्षेत्र के विकास के उनके संकल्प में क्षेत्रीय जनता कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ है और शीघ्र ही रानीखेत में उनका नागरिक अभिनंदन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  ताड़ीखेत विकास खंड अंतर्गत सौनी खाद्य गोदाम के पास कैंटर खाई में गिरा, हेल्पर की मौत, चालक गंभीर रूप से घायल

बैठक में पूर्व राज्य मंत्री नरेंद्र रौतेला, छावनी परिषद नामित सदस्य मोहन नेगी, वरिष्ठ भाजपा नेता गिरीश भगत, विमल भट्ट, हरीश जोशी ,छावनी पूर्व उपाध्यक्ष संजय पंत ,व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष चौधरी ,छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष भैसोड़ा, व्यापारी नेता हर्षवर्धन पंत, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के शौकत अली, एडवोकेट शाकिर हुसैन ,मदन कुवार्बी ,सभासद चिलियानौला ललित मेहरा, महामंत्री आशु भगत आदि उपस्थित थे।