मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चिलियानौला में निर्मित प्रोडेक्ट ‘पहाडी़ मिलेट्स नाश्ता ‘ की लांचिंग की

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: आजीविका महोत्सव अल्मोड़ा २०२२में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा ताड़ीखेत विकास खंड अंतर्गत आरोग्य उत्तराखंड फूड स्वयं सहायता समूह चिलियानौला द्वारा निर्मित ने प्रोडेक्ट ‘पहाडी़ मिलेट्स नाश्ता की लांचिंग की गई।

यह भी पढ़ें 👉  'एक साल, नई मिसाल' के तहत ताड़ीखेत में बहुद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर आयोजित, विधायक नैनवाल ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने को कहा

बता दें कि उपरोक्त समूह फूड प्रोसेसिंग यूनिट के रूप में कार्य कर रहा है। उपरोक्त प्रोडेक्ट एक मिनट में तैयार हो जाता है जो कि पौष्टिक आहार के रूप में उपयोग किया जाता है।इस‌ प्रोडेक्ट की लांचिंग के अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या, विधायक क्रमशः प्रमोद नैनवाल,मोहन सिंह अधिकारी,महेश जीना, मनोज तिवारी, जिलाधिकारी वंदना सिंह,सीडीओ अंशुल सिंह,समूह की नेहा‌भट्ट, मनोज भट्ट,बीडीओ ताड़ीखेत ललित माहवर, वीडी ओ इंतखाब आलम, चंद्रा फर्तयाल,कैलाश भट्ट,योगेश‌ भट्ट आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पालिका में समायोजित करने की मांग पर आठवें दिन भी जारी रहा नागरिकों का धरना, जुलूस निकाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *