भाजपा की हताशा और बौखलाहट बता रही है कि बागेश्वर में मतदान पूर्व ही वह मानसिक रूप से हार स्वीकार कर चुकी: करन माहरा
रानीखेत – कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि भाजपा बागेश्वर उप चुनाव को मतदान से पहले ही मानसिक रूप से हार स्वीकार कर चुकी है। उसकी हताशा और बौखलाहट ही है कि कभी वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपने हथकंडों से फंसा रही है तो कभी चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक को ही निशाना बना रही है।
यहां पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बागेश्वर उप चुनाव को बहुत महत्वपूर्ण चुनाव बताते हुए कहा कि एक वर्ष के भीतर राज्य व देश में जिस तरह की घटनाएं हुई हैं उनका आम जनता पर कितना असर हुआ है ये इस चुनाव के परिणाम जाहिर करेंगे।
करन माहरा ने बागेश्वर उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत को तय बताते हुए कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा चुनाव मतदान से पहले ही मानसिक रूप से चुनाव हार चुकी है इसका ताजातरीन उदाहरण है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट को चुनाव पर्यवेक्षक की निष्पक्षता पर संदेह जताते हुए चुनाव आयुक्त को पत्र लिखना पड़ रहा है जबकि वर्तमान में भाजपा सरकारी मशीनरी के ऊपर काबिज़ है। उन्होंने कहा कि भाजपा की बौखलाहट बता रही हैं कि उसे मालूम चल चुका है हवा का रुख उसके विपरीत है।
कहां कि इस चुनाव में भाजपा इतनी हताशा में है कि मुख्यमंत्री को दो तीन दिन बागेश्वर में ही प्रवास करने को मजबूर होना पड़ रहा है। कहा कि भाजपा कांग्रेस पर लगातार परिवारवाद का आरोप लगाती है आज बागेश्वर उप चुनाव में खुद परिवारवाद के जाल में फंसी हुई है।
करन माहरा ने गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत की बदहाल होती स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि यहां से वर्तमान भाजपा सरकार ने विशेषज्ञ चिकित्सकों के एकमुश्त तबादले किए हैं और चिकित्सालय सामान्य चिकित्सकों के हवाले है। उन्होंने आरोप लगाया कि चिकित्सालय चूंकि गोविंद सिंह माहरा के नाम से है इसलिए बदले की कार्रवाई के तहत चिकित्सालय को बर्बाद करने की सरकार द्वारा हर मुमकिन कोशिश हो रही है।
पत्रकार वार्ता के दौरान पीसीसी सदस्य कैलाश पांडे,नगरअध्यक्ष उमेश भट्ट, पंकज जोशी,अगस्त लाल साह, पूर्व छावनी परिषद सभासद चन्दन बिष्ट, विधानसभा कार्डिनेटर कुलदीप कुमार, हेमंत बिष्ट,विनीत चौरसिया, रक़ीब कुरैशी, दीप उपाध्याय आदि मौजूद रहे।