मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत ताड़ीखेत की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता आज विधिवत रूप से हुई सम्पन्न

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय ताड़ीखेत की प्रतियोगिता आज विधिवत रूप से सम्पन्न हुई।19 सितंबर से 21 सितंबर तक आयोजित परीक्षा में ब्लॉक स्तरीय एवं नगर पालिका चिलियानौला के अंतर्गत कुल 500 से अधिक बालक और बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम के समापन के अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी ताड़ीखेत एस एस चौहान ,संयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालय ताडीखेत रोशन लाल टम्टा उपस्थित रहे। ब्लॉक कीड़ा समन्वयक डॉक्टर शिवराज सिंह बिष्ट ने बताया चार आयु वर्ग 14 से 17 ,17 से 19, 19 से 21, और 21 से 23 के अंतर्गत एथलेटिक्स, वालीबाल ,बास्केटबाल, फुटबॉल ,जूडो ,कराटे, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, हॉकी, ताइक्वांडो ,बॉक्सिंग कबड्डी के अंतर्गत शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की गई। विभिन्न खेलों के लिए शारीरिक दक्षता के अंतर्गत पांच बैटरी टेस्ट संपन्न हुए ।30 मी फ्लाइंग स्टार्ट, वर्टिकल जंप, मेडिसिन बॉल पट, 6*10 शटल रन, 800 मी0 रेस। प्रत्येक आयु वर्ग में प्रत्येक खेल में दो -दो प्रतिभागियों का चयन किया गया। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में तीन का चयन किया गया। डा0 शिवराज सिंह बिष्ट ने बताया चयनित प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में दिनांक 27 सितंबर से 30 सितंबर तक अल्मोड़ा में आयोजित होगी जिसमें शारीरिक दक्षता परीक्षा, खेल दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी। मानक के अनुसार जिले से चयनित प्रतिभागियों को प्रतिमाह ₹2000 छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में चंदन सिंह मेहरा, मनमोहन देव ,राजीव खाती, राहुल त्यागी, दिगंबर सिंह अजय चंद, संतोष भट्ट, शादाब, गीता शर्मा, मृदुला , चंदन आदि ने सहयोग प्रदान किया।

यह भी पढ़ें 👉  जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत में कल‌ 19जुलाई से दो दिवसीय संकुल योग प्रतियोगिता, उत्तराखंड के सभी जवाहर नवोदय विद्यालयों से विद्यार्थी करेंगे शिरकत