राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत में ऊर्जा संरक्षण पर हुई ब्लाक स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताएं,
रानीखेत: राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत में ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम के प्रचार प्रसार एवं जन जागरूकता हेतु ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें ताड़ीखेत विकास खंड के नौ विद्यालयों के छात्र- छात्राओं ने निबंध, चित्र कला एवं वाद विवाद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया।
प्रतिभागी छात्र -छात्राओं ने अपने निबंधों, चित्रों और वाद विवाद के माध्यम से बताया कि आज के समय में ऊर्जा संरक्षण की बेहद आवश्यकता है, ऊर्जा मानव जीवन का अत्यधिक महत्वपूर्ण भाग है किन्तु मानव अपने लौकिक सुखों के लिए बिना कुछ सोचे समझे ऊर्जा की खपत किए जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान हुई निबंध प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में सुमन मेहरा मिशन इंटर कॉलेज प्रथम,काव्या मेहरा राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज द्वितीय और अंजलि दास मिशन इंटर कॉलेज तृतीय रहे। जूनियर वर्ग में राइका बंगोडा़ की साक्षी प्रथम रहीं।वाद विवाद प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में कंचन नेगी राइका बंगोडा़ प्रथम, राआबाइका रानीखेत की जिया मेहरा द्वितीय और राबाइका ताड़ीखेत की दिव्या रावत तृतीय स्थान पर रहीं वहीं जूनियर वर्ग में राइका देवलीखेत के गौरव सिंह बिष्ट प्रथम और राबाइका ताड़ीखेत की रितिका आर्या द्वितीय स्थान पर रहीं। चित्रकला प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में नेइका की हर्षिता संजीव प्रथम, मिशन इंटर कॉलेज के विनय बिष्ट द्वितीय और राआबाइका रानीखेत की अंजलि मेहरा तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में मिशन इंटर कॉलेज के सौरव कुमार और अयान हुसैन क्रमशः प्रथम, द्वितीय और राआबाइका की मीनाक्षी मेहरा तृतीय स्थान पर रहीं।
राआबाइका रानीखेत की प्रधानाचार्या कुछ बिशौला देवी ने विजेता छात्र -छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने ऊर्जा संरक्षण के महत्व एवं उपायों पर प्रकाश डालते हुए सभी से ऊर्जा संरक्षण का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नीरू पांडेय ने किया।सभी शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम में सहयोग किया।