11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व कार्यक्रमों की श्रृंखला में खिरखेत में ब्लॉक स्तरीय योगाभ्यास एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ

रानीखेत -11 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंगलवार को जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी अल्मोड़ा के निर्देशन में एवं अपर जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी अल्मोड़ा की उपस्थिति में इंटर कॉलेज खिरखेत में ब्लॉक स्तरीय योगाभ्यास एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन दीप प्रज्वलन एवं धन्वन्तरि वंदना के साथ शुरू हुआ।
ताड़ीखेत ब्लॉक में के खिरखेत में इस ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रमों की श्रृंखला में सर्वप्रथम कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के बीच में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 तक के 53 बच्चों ने प्रतिभाग किया। चित्रकला प्रतियोगिता में कु. अंजली, कृष्णा एवं रितिका बिष्ट ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। बच्चों के बीच में योग पर नाट्य मंचन का सुन्दर प्रस्तुतिकरण भी किया गया। उक्त बच्चों को अपर जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. मोहम्मद शाहिद ने पुरस्कृत किया। ब्लॉक स्तरीय इस कार्यक्रम में बच्चों के बीच में योग प्रश्नोत्तरी का भी कार्यक्रम रखा गया। क्विज में प्रतिभाग कर रहे बच्चों को प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों का आयुष विभाग के चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क औषधियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में अपर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ मोहम्मद शाहिद ने विद्यालय परिवार , ग्रामीणों एवं बच्चों का उत्साह पूर्वक प्रतिभाग करने एवं कार्यक्रम संचालन टीम का सफलता पूर्वक शिविर संपन्न करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम मे सहयोग हेतु नवचेतना मंच की कोर्डिनेटर सिस्टर रोज का भी डा.मोहम्मद शाहिद ने आभार व्यक्त किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री चंद्रशेखर ने आयुष विभाग के कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए उक्त कार्यक्रम को बच्चों एवं ग्रामीणों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मुकेश कुमार गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में डॉ. संजय श्रीवास्तव, डॉ. जितेंद्र पपनोई,डॉ. मुकेश कुमार गुप्ता, डॉ.अभिलाषा गुप्ता,डॉ. शोभा पपनोई फार्मेसी अधिकारी श्री हर्षमणि जगूड़ी एवं नीलम चौहान उपस्थित थे।श्री विवेक भट्ट ने सभी बच्चों को योग का अभ्यास कराया। कार्यक्रम में 250 से अधिक छात्र-छात्राओं, ग्रामीणों ने योग,प्राणायाम एवं स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ उठाया। शिविर में श्रीमती भूमा उपाध्याय ने भी सहयोग किया।



