सीमान्त मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल ने निकाली स्वच्छता रैली और चलाया सफाई अभियान

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -सीमान्त मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल रानीखेत द्वारा “स्वच्छता ही सेवा-2025 ” अभियान के अंतर्गत सशस्त्र सीमा बल परिसर से जय जवान जय किसान चौक, रानीखेत तक स्वच्छता रैली व गनियाद्योली बाजार में बल के जवानों ने सफाई अभियान चलाया।

यह भी पढ़ें 👉  बीरशिवा स्कूल रानीखेत में छात्र-छात्राओं की विभिन्न विश्वविद्यालयों के करियर काउंसलर्स द्वारा करियर काउंसलिंग की गई

भारत सरकार, गृह मंत्रालय के तत्वावधान व अमित कुमार, महानिरीक्षक सीमान्त मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल रानीखेत के निर्देशन में आज मंगलवार को “स्वच्छता ही सेवा-2025 ” अभियान के अंतर्गत सशस्त्र सीमा बल परिसर से जय जवान जय किसान चौक, रानीखेत तक स्वच्छता रैली व गनियाद्योली बाजार में बल के जवानों ने सफाई अभियान चलाया | रैली व सफाई अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के प्रति स्थानीय नागरिकों को जागरूक करना था | अभियान में श्री प्रभाकर (उप-कमांडेंट), निरीक्षक दर्शन सिंह बिष्ट व लगभग 70 जवान शामिल थे |

यह भी पढ़ें 👉  बीरशिवा स्कूल रानीखेत में छात्र-छात्राओं की विभिन्न विश्वविद्यालयों के करियर काउंसलर्स द्वारा करियर काउंसलिंग की गई
Ad Ad Ad Ad