भतरौजखान पुलिस को मिली कामयाबी,  बाइक में 4.75 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर नफीस को किया गिरफ्तार, बाइक सीज

ख़बर शेयर करें -

     श्री प्रदीप कुमार राय, एस0एस0पी0 अल्मोड़ा द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” के क्रम में जनपद को नशा मुक्त बनाने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों व एस0ओ0जी0/एएनटीएफ टीम को जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/ बिक्री पर पूर्ण अंकुश लगाये जाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाकर नशा सौदागरों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा लगातार कारगर कार्यवाही की जा रही हैं।

      दिनांक- 14.02.2023 को सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा व सीओ ऑपरेशन ओशीन जोशी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भतरौजखान निरीक्षक संजय पाठक के नेतृत्व में भतरौजखान पुलिस द्वारा पुलिस सहायता केन्द्र मोहान पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त नफीस अहमद के कब्जे से मो0सा0 सं0 UK-18- K- 2687 में 4.75 ग्राम स्मैक बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर वाहन मो0सा0 को सीज करते हुए थाना भतरौजखान में एन0डी0पी0एस0 एक्ट में अभियोग  पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

गिरफ्तार अभियुक्त
नफीस अहमद, उम्र- 28 वर्ष पुत्र हबीब अहमद, निवासी मिस्सरवाला, थाना कुण्डा, जिला उधमसिंहनगर बरामदगी4.75 ग्राम स्मैक कीमत
47,500/-( सैंतालीस हजार पाँच सौ रुपये
)

पुलिस टीम

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व सैनिक संगठन फल्दाकोट ने प्रीति गोस्वामी को किया सम्मानित,कहा सैनिक परिवारों का बढ़ाया सम्मान

1. थानाध्यक्ष भतरौजखान निरीक्षक संजय पाठक 2. हे0कानि0 जितेन्द्र सिंह बिष्ट, थाना भतरौजखान 3. कानि0 संदीप मलिक, थाना भतरौजखान
4. कानि0 नीरज शर्मा, थाना भतरौजखान