पुल टूटा और चलती गाडि़यां नदी में गिरी,दून ऋषिकेश मुख्य मार्ग सम्पर्क कटा

ख़बर शेयर करें -

डोईवाला -रानी पोखरी हाईवे पर जाखन नदी का पुल का एक हिस्सा ढह गया। इससे पुल के ऊपर से गुजर रही कई गाड़ियां नदी में गिर गई ।किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। रेस्क्यू करने के लिए एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। पुल टूटने से देहरादून से ऋषिकेश का मुख्य मार्ग का संपर्क कट गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)

वाहनों को देहरादून से भानिया वाला नेपाली फार्म होकर ऋषिकेश भेजा रहा है। पुल के टूटने के साथ ही उसके निर्माण पर सवाल भी उठने लगे हैं। गनीमत रही कि पुल तेजी से नहीं टूटा और जिस वक्त हादसा हुआ नदी का बहाव भी बहुत तेज नहीं था, जिससे लोगों की जान बच गई।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर