व्यापार मंडल चुनाव:अध्यक्ष,महामंत्री पद पर तीन-तीन प्रत्याशी,उपाध्यक्ष पद पर सीधा मुकाबला तो कोषाध्यक्ष ,उप सचिव निर्विरोध चुना जाना तय

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत:- आगामी दो सितम्बर को होने जा रहे नगर व्यापार मंडल चुनाव में आज नाम वापसी के बाद अध्यक्ष पद पर अब छह में से तीन प्रत्याशी मुकाबले में डटे हुए हैं ।वहीं उपाध्यक्ष और महिला उपाध्यक्ष पद पर दो-दो ,महामंत्री पद पर तीन प्रत्याशी मैदान में शेष है जबकि कोषाध्यक्ष और उप सचिव पद पर एक- एक प्रत्याशी शेष रहने से उनका निर्विरोध चुना जाना तय है।
आज व्यापार मंडल चुनाव के लिए नामांकन वापसी की तारीख तय की गई थी।चुनाव समिति ने आज दोपहर तक दावेदारों को नामांकन प्रपत्रों की कमी दूर कर समिति के आगे प्रस्तुत करने का अतिरिक्त समय भी दिया था।नाम वापसी के बाद अध्यक्ष पद के लिए कुल तीन प्रत्याशी,अजय कुमार बबली,मनीष चौधरी,और दीवान सिंह नेगी मैदान में हैं वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए दीपक पंत और दीपक कुमार अग्रवाल,महिला उपाध्यक्ष के लिए सीमा जसवाल और नेहा मेहरा सीधे मुकाबले में डटे हैं।महामंत्री पद के लिए हर्ष वर्धन पंत,संदीप गोयल और मनोज पंत त्रिकोणीय मुकाबले में डटे है ।वहीं कोषाध्यक्ष पद पर भुवन पांडेय और उप सचिव पद पर विनीत कुमार चौरसिया के एकल प्रत्याशी होने से उनका निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है।
चुनाव समिति के अनुसार आज अध्यक्ष पद पर संदीप कुमार ,सीमा जसवाल और हर्ष वर्धन पंत ने अपना नामांकन वापस लिया वहीं महामंत्री पद पर दीपक पंत और उप सचिव पद पर हेमंत नेगी ने नामांकन वापस लिया इसके अलावा कोषाध्यक्ष पद पर कमल कुमार और उपाध्यक्ष पद पर मनोज पांडे का नामांकन प्रपत्र आवश्यक दस्तावेज की पूर्ति न होने के कारण रद किया गया।चुनाव दो सितंबर को तय है उससे पूर्व चुनाव गाइड लाइन को लेकर चुनाव समिति प्रत्याशियों की बैठक आयोजित करेगी।