ब्राइट पब्लिक स्कूल चौकुनी हुई अनेक बौद्धिक प्रतियोगिताएं, बच्चों ने दिया मेधा का परिचय

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत : ब्राइट पब्लिक जूनियर हाईस्कूल चौकुनी में इस सत्र की दो दिवसीय वार्षिक बौद्धिक ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं का आज समापन हुआ। विद्यार्थियों के ज्ञान में बढ़ोत्तरी हेतु अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था जिसमें क्विज प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, चार्ट प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता, और शब्द बनाओ प्रतियोगितायें शामिल रहीं।

,पुरुस्कार वितरण मुख्य अतिथि ताड़ीखेत विकास खंड के ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत के कर कमलों के द्वारा हुआ. इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक नंदन सिंह नेगी, प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार, उप प्रधानाचार्य भुवन बिष्ट, सहायक अध्यापक मनीष आर्य, सहायक अध्यापिका श्रीमती विनीता, अंजली नेगी, बबिता आर्य सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

 प्रतियोगिताओं के परिणाम निम्नवत    रहे 👇       
           

प्रथम.. सानवी और हर्षित
द्वितीय…. रिया और निवेदिता
तृतीय… विजय और रियांश
सांत्वना… हार्दिक और सौरव

2.. सुलेख प्रतियोगिता में…
प्रथम… प्रिया
द्वितीय…दिव्यांशी
तृतीय… गौरव
सांत्वना… निहारिका

3… सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में
प्रथम…कोमल बिष्ट
द्वितीय… प्रियांशु
तृतीय… माही बिष्ट
सांत्वना…. स्वाति arya

4… चार्ट प्रतियोगिता में
प्रथम… साक्षी जनी
द्वितीय… दिव्यांशु बिष्ट
तृतीय….दिव्यांका बिष्ट
सांत्वना… मीनाक्षी

5…क्विज प्रतियोगिता में
प्रथम… शुभांगी और संजना
द्वितीय… रिया और अर्पिता
तृतीय… प्रेरणा और मीनाक्षी
सांत्वना… साक्षी और दिव्यांका